देहरादून : ऋषिकेश में सामने आए अंकिता हत्याकांड मामले के बाद से उत्तराखंड में उबाल है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआइटी गठित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पीरेणुका देवी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए गए हैं।
आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है।
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद
बता दें कि ऋषिकेश के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रही पौड़ी निवासी अंकिता की उसी रिजॉर्ट के मालिक पुल्कित आर्या और दो साथियों अंकित और सौरभ ने हत्या कर दी थी। अंकिता को 18 सितंबर की रात नहर में धक्का दे दिया गया था।
अंकिता का शव शनिवार की सुबह चीला बैराज से बरामद कर लिया गया है। एम्स ऋषिकेश में अंकिता के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं अंकिता की मौत से उत्तराखंड भर में प्रदर्शनों का दौर जारी है। लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। तीनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त में हैं।
जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री धामी ने आगे लिखा आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी शुक्रवार देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं शनिवार सुबह चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा है कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है।