
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने पीएम मोदी की तुलना राक्षस से की है और यूपी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी द्वारा की गई पूजा अर्चना पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि सनातन धर्म के पुराणों में जितने भी विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है वह सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी कल 13 दिसंबर सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। यह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट है। इस कार्यक्रम को आम जनता को दिखाने के लिए प्रदेश के सभी गांवों और 27 हजार से ज्यादा शिवालयों और प्रमुख मठ, मंदिरों में विशाल स्क्रीन लगाई गई। वहीं इस खास मौके पर साधु-संतों और धर्माचार्यों को भी सम्मानित भी किया गया।