पत्नी के धोखे से टूट गया पति! फेसबुक पर लाइव आकर किया सुसाइड, रोते हुए कहा- मेरे बच्चों का ख्याल रखना

बैतूल: बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर कालोनी के कालीमाई एरिया में एक युवक ने फेसबुक लाइव आकर दोस्तों से कहा कि मेरी पत्नी ने बेवफाई की है, मैं अब नहीं जी सकता मेरे परिवार का ख्याल रखना। इसके बाद युवक जंगल गया और पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रविवार दोपहर शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आई। जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कालीमाई निवासी दीपक दास उम्र 32 वर्ष में कालीमाई के जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में जो काम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की पत्नी करीब 20 दिन पहले उसे छोड़कर दूसरे लड़की के साथ चली गई। जिसके कारण वह डिप्रेशन में था। डिप्रेशन में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
फेसबुक लाइव पर दोस्तों से कही अपनी दिल की बात
मृतक दीपक दास के दोस्त जगदीश सूर्यवंशी ने बताया दीपक ने फांसी लगाने की पहले फेसबुक पर लाइव आकर सभी दोस्तों से कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे धोखा दिया है। इतना बड़ा धोखा मिलने के बाद में जीना नहीं चाहता मैं मरने जा रहा हूं मेरी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है मेरे दो बच्चे हैं उनका ख्याल रखना मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी और उसका आशिक है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है
एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दीपक दास उम्र 32 वर्ष निवासी काली माई ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मरने के पूर्व उसने फेसबुक लाइव आकर मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी को बताया है 100 का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।