मुरादाबाद: पुलिस ने नाबालिग को अगवा करके रेप करने के आरोपी काे गिरफ्तार किया।नाबालिग लड़की को अगवा करके उससे निकाह करने वाले पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को भी बरामद कर लिया गया है। लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस ने एफआईआर में रेप की धारा भी बढ़ाई है। लड़की ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि आरोपी ने उसे घर से ले जाने के बाद उसके साथ रेप किया था।12 नवंबर को बहला फुसलाकर ले गया था पड़ोसीगलशहीद पुलिस का कहना है कि घटना असालतपुरा में बेगम वाली मस्जिद के पास की है। यहां रहने वाला जावेद पुत्र बाबू पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग को 12 नंवबर को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था। 15 नवंबर को इस मामले में लड़की की मां ने आरोपी के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी जावेद को गिरफ्तार करके लड़की को बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के बाद लड़की द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में रेप की धारा के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट भी बढ़ाया है। एसआई चमन सिंह ने बताया कि बाबू को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बरामद लड़की का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
Breaking