बिहार : जमुई में मंगलवार की सुबह एक अंडा लदा पिकअप पलट गया। इसके बाद वहां ग्रामीणों में अंडा लूटने की होड़ मच गई। घटना मुई मलयपुर मुख्य मार्ग लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केनुहट चौक के पास हुई। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे केनुहट चौक के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। हादसे में ड्राइवर के घायल हो गया। जिसे वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अंडे से भरे पिकप वाहन के पलटने की सूचना जैसे ही पास के ग्रामीणों को मिली, सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कोई थैली में तो कोई बाल्टी में अंडे भरने लगा। जिसे जितना मिला समेट लिया।
हादसे के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया पिकअप वाहन जो मुंगेर से अंडा लेकर जमुई की ओर आ रही थी। तभी केनुहट चौक के पास जमुई की ओर जा रहे एक गाड़ी को साइड देने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसके बाद अंडा लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। काफी देर के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को हटाने की कोशिश की। लेकिन लोग मौका गंवाने को तैयार नहीं थे।