चंडीगढ़। मोहाली में लगातार गन प्वाइंट पर लूट की वारदातें हो रही हैं। कार लूट का ताजा मामला फेज 11 में सामने आया है। यहां एक ड्राइवर से वरना कार लूट कर आरोपी फरार हो गए। बीते 20 नवंबर से अभी तक 3 कारें गन प्वाइंट पर लूटी जा चुकी हैं। ताजा मामले में शिकायतकर्ता पानीपत का विनोद कुमार है जिसके साथ यह वारदात हुई है। विनोद के मुताबिक 4 आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। विनोद पानीपत से मोहाली फेज 10 आया हुआ था।जानकारी के मुताबिक विनोद अपने मालिक पानीपत के संजय कुमार के 2 रिश्तेदारों को छोड़ने आया था। रिश्तेदार सत्संग में शामिल होने पहुंचे थे। रिश्तेदारों को फेज 10 में ड्रॉप कर विनोद फेज 12 में ढाबे पर खाना खाने रुका था। जैसे ही वह कार में बैठने लगा तो पिस्तौल के दम पर चार युवकों ने उससे पर्स, मोबाइल और कार लूट ली। रात लगभग 10.30 बजे यह घटना घटी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एक ही गैंग के हाथ होने का शकपुलिस को 4 अज्ञात गैंग मेंबर्स पर शक हैं। इससे पहले हुई कार लूट की घटनाओं में भी 4 आरोपी शामिल थे और वारदात को अंजाम देने का तरीका भी एक जैसा ही था। पुलिस CCTV आदि की मदद से आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।सेक्टर 88 में कार चुराई और सरहिंद में मिलीइससे पहले बीते 23 नवंबर की रात 2 बजे सेक्टर 88 स्थित पूरब अपार्टमैंट के पास हर्षद गौतम नामक व्यक्ति और उसके 2 रिश्तेदारों से 4 लूटेरे हवाई फायरिंग करते हुए गन प्वाइंट पर कार लूट फरार हो गए थे। आरोपी होंडा सिटी कार में आए थे। अचानक उन्होंने कार रोकी और हर्षद को पिस्टल दिखाई और धमकाते हुए कार लूट ली। पुलिस को लावारिस हालत में कार सरहिंद से बरामद हुई थी। हर्षद ने टोयोटा कंपनी की ग्लांजा कार रेंट पर बुक की थी जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश घूमने जाना था।खरड़ में कार लूटी थीबीते 20 नवंबर को खरड़ में एक टैक्सी ड्राइवर से कार लूट हुई थी। वह लूट भी गन प्वाइंट पर हुई थी। ड्राइवर फतेहगढ़ साहिब का हरप्रीत सिंह था। उसके 2 मोबाइल फोन भी लूटेरे ले गए थे। 20 नवंबर को रात करीब डेढ़ बजे हरप्रीत सवारियां लेकर सेक्टर-68 मोहाली से खरड़ जा रहा था। जब वह खरड़ पहुंचा तो 4 आरोपी उसका इंतजार कर रहे थे। वह गाड़ी में बैठे और आगे जाकर गाड़ी लूट ली।
Breaking
कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट
दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी
विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी
दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा
गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना
बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार
IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!
लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?
पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए
‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?