भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा iPhone मेकर बनने की राह पर चल पड़ा है। अमेरिकी स्मार्टफोन दिग्गज Apple चीन के बाहर प्रोडक्शन यूनिट्स में विविधता लाने का विचार कर रहा है। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक स्थानीय रूप से निर्मित iPhones निर्माण में भारत की हिस्सेदार सबसे ज्यादा होने की संभावना है। सरकार की 41,000 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी PLI Scheme का लाभ फॉक्सकॉन,पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन को मिल रहा है,जिसकी वजह से भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग तेजी से बढ़ना तय है।चीन और अमेरिका की जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच Apple धीरे-धीरे iPhone निर्माण के एक बड़े पार्ट को भारत में ट्रांसफर कर रहा रहा है।जानकारों के अनुसार चीन में कोविड लॉकडाउन के कारण प्रोडक्शन में काफी दिक्कतें हुई हैं, जिसकी वजह से कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग को शिफ्ट करने की अपनी योजना को तेज कर दिया है।150 फीसदी का होगा इजाफाचीन में फॉक्सकॉन का प्लांट दुनिया में आईफोन के लिए सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। पिछले महीने, प्रसिद्ध एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने एक ट्वीट में कहा था कि फॉक्सकॉन अपने भारत प्लांट की कैपेसिटी का विस्तार करेगी। जिसकी वजह से भारत में फॉक्सकॉन द्वारा बनाए गए iPhones 2023 में कम से कम 150 फीसदी की दर से बढ़ेंगे और कुछ ही सालों में भारत से 40-45 फीसदी iPhones को शिप करना है।जेपी ने लगाया था अनुमानजेपी मॉर्गन की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने अपने मैन्युफैक्चरिंग बेस में विविधता लाने के लिए 2025 तक अपने iPhone प्रोडक्शन का 25 फीसदी भारत में ट्रांसफर करने की योजना बनाई है, जो वर्तमान में चीन पर बहुत अधिक निर्भर है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने कहा कि एप्पल सिर्फ जियो पॉलिटिकल की वजह से ही नहीं बल्कि भारत सरकार की पीएलआई स्कीम भी बड़ा कारण है।लगातार कम हो रहा है चीन में प्रोडक्शनApple ने सितंबर 2022 को समाप्त अपने वित्तीय वर्ष में 205 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का प्रोडक्शन किया था। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, मेन लैंड चीन का योगदान 2022 में ग्लोबल शिपमेंट का लगभग 91.2-93.5 फीसदी, 2021 में 95.8 फीसदी और 2020 में 98.2 फीसदी से धीरे-धीरे कम हो रहा है। आईफोन के लिए चीन अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है।भारत में बन रहे हैं आईफोन के ये मॉडलमौजूदा समय में Apple भारत में iPhone SE, iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 (बेसिक) मॉडल बना रहा है। हालांकि, देश में बिकने वाले सभी प्रो मॉडल इम्पोर्टेड होते हैं। आईडीसी इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नवकेंदर सिंह ने कहा कि अब इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि ऐप्पल भारत में प्रो मॉडल को असेंबल करना शुरू कर देगा, जिनमें से 85 फीसदी वर्तमान में चीन में बनाए जा रहे हैं। Apple ऐसा नहीं कर रहा था इसका कारण यह था कि पिछले iPhone रेंज में प्रो मॉडल के लिए स्थानीय स्तर पर ज्यादा मांग नहीं थी।
Breaking
छत्तीसगढ़: सूरजपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, पति-पत्नी और बेटे को कुल्हाड़ी से काटा
जेल से खेल की तैयारी, दिल्ली के दंगल में इन तीन सीटों पर दिखेगा तिहाड़ का दम?
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की असली विपक्ष AAP क्यों? इन 5 आंकड़ों में छिपा है राज
‘मोबाइल से दूर रहो…’ रोका तो बेटे ने घर में लगा ली फांसी, मौत की खबर सुनते ही पिता ने भी दे दी जान
जेईई एडवांस में 5 से 18 नवंबर तक इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने वाले छात्रों को मिलेंगे 3 मौके, सुप्रीम को...
महाकुंभ मेले में प्री-बुकिंग कर सकेंगे पार्किंग स्थल, फास्टैग से होगी पेमेंट; जानिए कहां-कहां खड़े क...
अयोध्या: 110 नए VIP मेहमान, जर्मन हैंगर टेंट, सोने-चांदी के धागों से बने कपड़े…रामलला प्राण प्रतिष्ठ...
नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर रेड की जाए… CEC से केजरीवाल की मांग
वीकेंड पर मसूरी, मनाली और शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? जाने से पहले जरूर पढ़ें मौसम का ये अपडेट
‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 3 साइबर ठग अरेस्ट