Kumar. Pradeep. Gopalganj
बिहार में शराबबंदी कानून लागू के बाद. नशे के सौदागरों ने गाजा और स्मैक की तस्करी तेज कर दी है यह मैं नहीं कहता पुलिस की करवाई इस बात की तरफ इशारा कर रही है. बीते तीन दिनों के अंदर पुलिस ने कई दर्जन पुड़िया स्मैक को जहां बरामद किया है तो वहीं इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया है.बता दें की
भोरे में जड़ जमा चुके स्मैक के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने अपना ऑपरेशन जारी रखा है।पुलिस की इस कार्रवाई से स्मैक के धंधे में जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि भोरे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने जबसे थाने का कमान संभाला है. तब से नशेबाजों पर लगातार कार्रवाई जारी है.
भोरे में जड़ जमा चुका है स्मैक का सिंडिकेट,
बता दे की यूपी बॉर्डर से सटे गोपालगंज जिले का यह भोरे थाना है जहाँ स्मैक के धंधेबाजों का सिंडिकेट इस कदर जड़ जमा चुका है कि इसका धंधा गांव-गांव में फल फूल रहा है।ज्यादातर युवा इसकी जद में आ रहे हैं।जिसके कारण इलाके में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है।हालांकि पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए गोपालगंज एसपी के निर्देश पर भोरे पुलिस के द्वारा ऑपरेशन की शुरुआत की गई है।जिसमें स्मैक के धंधे से जुड़े लोगों पर पुलिस का डंडा चलना शुरू हो गया है।अभी 2 दिन पहले ही पुलिस ने स्मैक के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इधर, एक बार फिर दक्षिण टोला के गोलू सिंह और विकास रंजन सिंह.
बनियाछापर गांव का सुजीत कुमार और जोरावरछापर गांव का ओमप्रकाश शुक्ला की गिरफ्तारी पुलिस ने की है। इस संबंध में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि भोरे को स्मैक से मुक्त कराना पुलिस का अब लक्ष्य है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है और यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।पुलिस गिरफ्तार हुए लोगों से इस बात की जानकारी भी लेने में लगी है कि आखिर इसका कारोबार भोरे में कौन कर रहा है. कुछ इनपुट पुलिस को मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।वहीं गिरफ्तार किए गए चारो लोगों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।