जबलपुर। मध्य प्रदेश और शायद पूरे भारत का एकमात्र राज्य स्तरीय मेडिकल कालेज है जिसको यह गौरव प्राप्त किया है। सर्जरी विभाग से रेजिडेंट डॉक्टर अनिमेष और डा आशीष गुप्ता , डा संजय कुमार यादव (स्तन कैंसर विशेषज्ञ) के नेतृत्व में यह रिसर्च प्रस्तुत करेंगे। डा संजय यादव ने बताया कि स्तन सर्जरी यूनिट, सर्जरी विभाग पूरे राज्य में एवं मध्य भारत में सबसे उच्च स्तरीय इलाज प्रदान कर रही है। जबलपुर मेडिकल कालेज में की गई स्तन कैंसर रिसर्च को स्तन कैंसर की कांफ्रेंस विश्व कांग्रेस ऑफ सर्जरी में इंटरनेशनल ब्रेस्ट सर्जरी एसोसिएशन द्वारा दो ट्रैवल फेलोशिप अवार्ड्स के लिए चयनित किया गया है।
यह कांफ्रेंस दो वर्ष में एक बार होती है तथा इस बार मलेशिया में अगस्त में होगी
बता दें की यह कांफ्रेंस दो वर्ष में एक बार होती है तथा इस बार मलेशिया में अगस्त में होगी। इसमें केवल छ ट्रैवल फेलोशिप अवार्ड्स को पूरे विश्व से आई रिसर्च में से सेलेक्ट होते हैं और गर्व की बात है कि छ में से दो अवार्ड जबलपुर को मिले हैं ऐसा शायद पहली बार हुआ है की एक ही संस्थान को एक साथ दो अवार्ड मिले हो। 2022 में ऑस्ट्रिया में हुई कांफ्रेंस में भी जबलपुर को यह अवार्ड मिला था। अब तक भारत से चयनित होने वाली रिसर्च एम्स या पी जी आई या टाटा जैसे संस्थानों की होती थी। विभागाध्यक्ष प्रो पवन अग्रवाल डीन प्रो गीता गूइन और अधीक्षक डा अरविंद शर्मा ने टीम को बधाई दी।