मुरैना नगरनिगम की महापौर शारदा सोलंकी के जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई याचिका को खारिज कर दिया गया है। याचिका मेयर चुनाव में शारदा सोलंकी से हारी भाजपा मीना जाटव ने कोर्ट में दाखिल की थी। यहां बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही शारदा सोलंकी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई है। उनके भाजपा में शामिल हाेने के पीछे इसी याचिका को माना जा रहा था।
मेयर चुनाव के बाद भाजपा की प्रत्याशी रही मीना जाटव ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका में कहा गया था कि महापौर शारदा सोलंकी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और वहां के जाति प्रमाण पत्र से मध्य प्रदेश में आरक्षण पर चुनाव लड़ी है, जो गलत है। कोर्ट में इस तथ्य मीना जाटव प्रमाण नहीं कर पाई, इस कारण न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया।