Campus Activewear Ling : देश के प्रमुख शेयर बाजार के गिरावट के साथ कारोबार करने के दौरान कैंपस एक्टिववीयर की सोमवार को शानदार लिस्टिंग (Campus Activewear Ling) हुई. पिछले दिनों कंपनी का आईपीओ इश्यू (IPO) हुआ था. अब सोमवार को कंपनी ने 23 प्रतिशत प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्टिंग की.
कैंपस एक्टिववीयर का इश्यू प्राइस 292 रुपये
कैंपस एक्टिववीयर के शेयर की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 355 रुपये पर लिस्टिंग हुई. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह शेयर 360 रुपये पर (करीब 23.29% ) लिस्ट हुआ. आपको बता दें कैंपस एक्टिववीयर के आईपीओ का इश्यू प्राइस 292 रुपये था.
प्राइस बैंड से 23 प्रतिशत का प्रीमियम
स्वास्तिक इनवेस्टमेंट (Swastika Investmart) के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कैंपस एक्टिववीयर की शानदार लिस्टिंग पर कहा शेयर प्राइस बैंड से 23 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. उन्होंने कहा कमजोर बाजार के बीच इतने प्रीमियम के साथ लिस्ट होना कंपनी के अच्छे फंडामेंटल और बिजनेस को दर्शाता है.
लगा सकते हैं 300 रुपये का स्टॉप लॉस
उन्होंने सलाह दी कि जिन निवेशकों ने आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाया है, वे 300 रुपये का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. शेयर में लंबे समय के लिए पैसा लगाने की सलाह है. 26 से 28 अप्रैल के बीच खुले कैंपस एक्टिवीयर के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. 1400 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाले इस इस आईपीओ का प्राइस बैंड 278-292 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसका लॉट साइज 51 शेयर था.