Local & National News in Hindi

16 दिन बाद नन्ही परी संग घर पहुंचे जय-माही, देखें खूबसूरत तस्वीरें

0 33

हाल ही में 21 अगस्त को टीवी के पाॅपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज माता-पिता बनें। बता दें माही ने बेटी को जन्म दिया। दोनों शादी के 8 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। जय और माही 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। जय भानुशाली और माही विज पहले से ही दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) के पैरेंट्स हैं। ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनका खर्च जय और माही उठाते हैं।

बता दें, बेटी के जन्म के 16 दिन बाद वो उसे हॉस्पिटल से घर ले आए हैं। बेटी को घर लाते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में जय ने बेटी को हाथ में लिया हुआ है। कपल न्यूबॉर्न बेबी संग काफी खुश नजर आया।

बता दें जय भानुशाली ने बेटी के पैदा होने के बाद इंस्टाग्राम पर ये न्यूज दी और टीवी स्टार माही ने इंस्टाग्राम पर जय भानुशाली की बेटी के पैर को चूमते हुए तस्वीर शेयर की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.