Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

साक्षी मिश्रा को इंस्टाग्राम पर धमकी, लिखा- 50 लाख की सुपारी ली है, तीन महीने में मार दूंगा

0 33

बरेली. प्रेम विवाह करने वाली बीजेपी (BJP) विधायक राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) को सोशल मीडिया (Social Media) पर जान से मारने की धमकी मिली है. साक्षी के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक अंजान युवक ने मैसेज कर धमकी दी है कि उसने साक्षी और अजितेश (Ajitesh) को मारने के लिए 50 लाख की सुपारी ली है. उसने कथित तौर पर दोनों को तीन महीने में जान से मारने की बात कही है. इस मैसेज के बाद साक्षी ने मुख्यामंत्री पोर्टल पर शिकायत की है. अपने शिकायत में साक्षी ने पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. साथ ही अपनी और पति अजितेश की जान को खतरा भी बताया है.

दरअसल, सोमवार सुबह साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह मैसेज देखा. मैसेज में खुद को युवक ने गैंगस्टर बताते हुए दावा किया कि उसने 50 लाख रुपये में दोनों को मारने की सुपारी ली है. आरोपी युवक ने लिखा है कि वह तीन महीने में उन्हें मार देगा. मैसेज देखकर डरी-सहमी साक्षी ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की. साथ है धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. बता दें कि इससे पहले अजितेश के ट्विटर अकाउंट पर भी आपत्तिजनक और धमकी भरे संदेश आ चुके हैं. इस मामले में भी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मामला संज्ञान में आने पर होगी कार्रवाई

उधर, एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि सुपारी लेकर हत्या की धमकी देने की बात मेरे संज्ञान में नहीं आई है. पुलिस तक शिकायत आती है तो संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले साक्षी मिश्रा ने बताया था कि आज भी वह भगोड़े की जिंदगी जी रही है.

भगोड़े की तरह जिंदगी जीने के लिए मजबूर

साक्षी का कहना है कि उन्‍हें अभी भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. साक्षी ने कहा कि वह भगोड़े की तरह जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं. बीजेपी विधायक की बेटी का कहना है कि उनके वीडियो को हर जगह के लोगों ने देखा था. अब उन्‍हें वॉट्सऐप (WhatsApp) और फेसबुक (Facebook) पर रोज धमकियां मिल रही हैं.

उम्र में 6 साल बड़े दलित युवक अजितेश से शादी करने वाली साक्षी ने बताया, ‘मेरे और मेरे पति के बारे में फेक न्यूज फैलाया जा रहा है. हाल ही में किसी ने यूट्यूब पर डाल दिया था कि मेरा और अजितेश का तलाक हो गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों का मैसेज और कॉल आया कि हम तुम्हें मार डालेंगे. वे शादी करने के मेरे फैसले को लेकर गालियां दे रहे थे.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.