
अजय कुमार के रिपोर्ट
मांझागढ़ गोपालगंज स्थानीय थाना क्षेत्र गुलाम हुसैन टोला गांव के 40 वर्षीय वसीम उर्फ मनल अंसारी की मौत आकाशीय विजली गिरने से हो गई! मनल अंसारी अपने घर के पास ही वर्षा शुरू होने के बाद स्नान कर घर लौट रहे थे । इसी बीच आकाशीय बिजली गिर गया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी!मनल अंसारी को तीन पुत्री और 3 पुत्र हैं! अपने दूसरी पुत्री फरीदा की शादी मात्र 2 माह पूर्व ही मंनल के द्वारा की गई थी! दो पुत्रियों कि शादी हो चुकी है। जबकि सबसे छोटा पुत्र कमरान 10 वर्ष का है! और विकलांग है !उन्हें तीन पुत्रियां नूर जन्नत खातून रोजी और फरीदा हैं जबकि 3 पुत्र इरफान कमरान और सुलेमान है! मात्र दो पुत्रियों की अभी शादी नूर जन्नत और फरीदा की हुई है पूरे परिवार का पालन पोषण मनल अंसारी ही कमाकर करता था! परिवार की इस्थिति अति दयनीय है इस व्यक्ति की अचानक हुई मौत से गांव में जहां पर शोक की लहर व्याप्त है वहीं पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है! सबसे मिलजुल कर रहने वाला मनल अंसारी की मौत से लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया!घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मांझा पछमी के मुखिया मनोरंज सिंह तत्काल मृतक के परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे है ।