तेजप्रताप ने नए लुक के साथ शेयर की फोटो, बोले- “तुम हमारा मजाक उड़ाओ, हम तुम्हारी धज्जियां उड़ा देंगे!’

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने अलग अंदाज को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर तेजप्रताप का नया अवतार देखने को मिला है। दरअसल, तेजप्रताप नए हेयर स्टाइल के साथ सोशल मीडिया पर नजर आए।
तेजप्रताप यादव ने बुधवार को ट्विटर पर नए हेयर स्टाइल के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर किसी सैलून की है, जहां तेज प्रताप अपना हेयर कट कराने पहुंचे थे। फोटो में तेजप्रताप लाल रंग की टी-शर्ट और जींस में दिखई दे रहे हैं। अपनी नए लुक की फोटो शेयर करते हुए तेजप्रताप ने लिखा, “तुम हमारा मजाक उड़ाओ, हम तुम्हारी धज्जियां उड़ा देंगे!’