
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां उनका इलाज जारी है.
घटना झाबुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के मातासुला की है. यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार युवकों टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद भागने के चक्कर में ट्रैक्टर ड्राइवर ने अन्य बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिन्हें गंभीर हालत में राणापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
इधर, इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.