
मुजफ्फरपुरः 20 महीने बाद मुजफ्फरपुर से नेपाल के लिए फिर बस सेवा शुरू होने जा रही है। बस शाम 4 बजे इम्लीचट्टी बस स्टैंड पहुंचेगी। बस का परिचालन कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। वहीं इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने जा रही है।
दरअसल, कोरोना के कारण 20 महीने से भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा बंद कर दिया गया था। लेकिन, अब हालात में सुधार होने के बाद दोबारा इसे चालू करने का निर्णय लिया गया है। ये बस पटना से खुलेगी और मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल होते हुए काठमांडू तक जाएगी। पटना के बांकेपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है।
वहीं बिहार पथ परिवहन निगम मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है। ये बस शाम 4 बजे मुजफ्फरपुर के इम्लीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड में पहुंचेगी। यहां 15 मिनट रुकेगी। इसके बाद 4 बजकर 15 मिनट पर यहां से काठमांडू के लिए रवाना होगी।