
Kumar pradeep,
-गोपालगंज।बाबा भुतनाथ शांति सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के लामीचौर स्यही नदी तट स्थित बगीचे में किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत बाबा भूतनाथ शांति सेवा संस्थान के संस्थापक डॉक्टर बंगाली बाबू के नेतृत्व में वृक्ष लगाकर किया गया, उसके बाद वैदिक मंत्रोचार के बीच 7 जोडे की शादी संपन्न कराई गई, कार्यक्रम के दौरान वर वधु पक्ष सहित दो हजार से ऊपर की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शरीक हुए, कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर बंगाली बाबू की तरफ से किया गया था,जिसमें प्रखंड के कई पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित आम लोग भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान आर्थिक रूप से किए थे, सामूहिक रूप से चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हाथी घोड़े से लगाएत,खानपान गाजे-बाजे सहित वधू पक्ष को देने के लिए उपहार स्वरूप कपड़े और अलमीरा सेट सभी सातों जोड़ो को दिया गया, मांगलिक कार्य के दौरान एक ही स्टेज पर सात जोड़े की सामूहिक शादी विद्वान पंडितों के द्वारा संपन्न कराया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ बंगाली बाबू जब मीडिया के सामने आए तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े, उन्होंने कहा कि आज समाज में ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है कि कोई व्यक्ति अगर सड़क पर जख्मी हालत में पड़ा है और जिंदगी मौत से जूझ रहा है फिर भी उनकी मदद करने के लिए लोग सामने नहीं आ रहे हैं, डॉक्टर बंगाली बाबू ने अपने बचपन के समय में गुजारे गए गरीब लम्हों को याद करते हुए कहा कि, मैं गरीबी में पला बढ़ा हूं, इसका दर्द क्या होता है यह मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता, इसीलिए आज समाज के उस वर्ग को जागने की जरूरत है, हालांकि कार्यक्रम के उपलक्ष में डॉक्टर ने यह भी कहा कि यह इतना बड़ा कार्यक्रम मेरे अकेले बस का नहीं था मैंने पर्यास किया, गांव के लोगों से मदद ली प्रतिनिधियों ने मेरा सहयोग किया, तब जाकर इस कार्यक्रम को इस दिशा तक लाने में सफल रहा।
वही कार्यक्रम के दौरान जिन लोगों की शादियां संपन्न हुई है उनमें गोपालगंज जिले के कटेया थाना इलाके के धरहरा मेला गांव निवासी रामचंद्र राम के पुत्र महंत राम के बेटे की शादी, सिवान जिले के नौतन थाना के कुमोटा गांव निवासी रामनरेश राम की पुत्री अंशु कुमारी के साथ संपन हुई,

दूसरा- सिवान जिले के दरोली थाना के बलुआ गांव निवासी राम सकल चौहान के पुत्र गया चौहान की शादी देवरिया जिले के खामपार थाना इलाके के परसिया छितौनी गांव निवासी राजेश चौहान की पुत्री प्रेम शीला कुमारी के साथ, संपन्न हुई।
तीसरा- गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके के कोइरीटोला गांव निवासी शिव कुमार साह के पुत्र गुलाब शाह की शादी गोपालगंज जिले के मिश्रौली गांव निवासी संखन साह के पुत्री सोनम कुमारी, के साथ संपन्न हुई,
चौथा -कुशीनगर जिले के पडरौना थाना इलाके के पडरौना गांव निवासी श्री मन्ना के पुत्र राज की शादी गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके के चकरवा खास गांव निवासी रामाकांत रावत की पुत्री मनीषा कुमारी, के साथ संपन्न हुई
पांचवा- देवरिया जिले के भाटपार थाना टिकम्पार गांव निवासी परशुराम गुप्ता के पुत्र अरविंद गुप्ता की शादी देवरिया के बनकता थाना के इंदरवा गांव निवासी संतोष गुप्ता की पुत्री अमृता कुमारी के साथ संपन्न हुई,
छठवां- गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके के भैरव ना गांव निवासी महेंद्र भगत के पुत्र हीरालाल कुशवाहा की शादी भोरे थाना के कुल 60 गांव निवासी हरी लाल सिंह की पुत्री खुशबू कुमारी के साथ संपन्न हुई,
सातवां -गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके के रूदलपुर गांव निवासी पारस शर्मा के पुत्र शैलेश शर्मा की शादी स्थानीय थाना के खैरगवा गांव निवासी सुरेश शर्मा की पुत्री काजल कुमारी के साथ संपन्न हुई,
कार्यक्रम के दौरान डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश सिंह, लामीचौर पंचायत के सरपंच बृजेश ओझा, जिला परिषद सदस्य सुशीला देवी, लामीचौर पंचायत के पूर्व मुखिया ऋषि देव पांडे, वर्तमान मुखिया मोहन सिंह, भोरे ब्लाक प्रमुख पति दिनेश बैठा, अध्यक्ष रंजीत सिंह डॉ रामजी सिंह, डॉ आकांक्षा, डॉ महेंद्र सिंह, BDC मुख्तार अंसारी,जागतोली पंचायत के मुखिया अशोक साह्, कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्रजकिशोर उर्फ वीके सिंह,
सहित कई दर्जन से ऊपर जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।