
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चल रहे दुबई एक्सपो में अब तक तीन लाख लोगों ने भारतीय पैवेलियन का फेरा लगाया है। इस तरह यह सबसे अधिक लोगों द्वारा देखे जाने वाले पैवेलियन में से एक हो गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर खुशी जताई और ट्वीट करते हुए कहा, ‘यह नए भारत के बारे में जानने की वैश्विक जिज्ञासा को प्रदर्शित करता है।’ गोयल ने पहली अक्टूबर को इस पैवेलियन का उद्घाटन किया था। दुबई एक्सपो-2020 में भारत के उपायुक्त अमन पुरी ने कहा कि भारत के पैवेलियन में लोगों की दिलचस्पी देश की ताकत और अवसरों पर विश्वास का संकेत है।
उन्होंने कहा कि दुबई एक्सपो में भारत के पैवेलियन का अब तक 31 देशों के प्रतिनिधमंडल समेत 175 प्रसिद्ध लोगों ने दौरा किया है। साथ ही पैवेलियन में अब तक व्यापार से सरकार (बी-टु-जी) और सरकार से सरकार (जी-टु-जी) के बीच 199 बैठकें हो चुकी हैं। पुरी ने कहा, ‘हमारे लिए यह संतोष का विषय है कि एक्सपो में 15 विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) ने भारत की स्टार्ट-अप कंपनियों को फंडिंग करने की प्रतिबद्धता जताई है।’ उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय पैवेलियन को देखने के लिए लोग आ रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि अगले वर्ष 31 मार्च को एक्सपो खत्म होने तक रिकार्ड संख्या में लोग इसका फेरा लगा चुके होंगे।

तेजी से आगे बढ़ रही है अर्थव्यवस्था: जयशंकर शनिवार को भारतीय पैवेलियन में विदेशी जस जयशंकर भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ना केवल भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है बल्कि विकास दर भी पुराने स्तर पर लौट रही है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ना केवल पंजीकृत होने वाली कंपनियों की संख्याओं में बढ़ोतरी हुई है बल्कि इसका असर बाजारों पर भी दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने भारतीय पवेलियन में ही साइप्रस और स्लोवाकिया के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पूरी क्षमता से हवाई उड़ानों के चलने का भी संकेत दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.