
बिलासपुर। चांटीडीह में युवक अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही मां से मारपीट कर रहा था। इसे देख महिला का छोटा बेटा बीच-बचाव के लिए पहुंच गया। इससे नाराज युवक ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की भी पिटाई कर दी। मारपीट से आहत छोटे भाई ने अपनी मां के साथ थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। चांटीडीह के किसानपारा में रहने वाले राजेंद्र साहू रोजी मजदूरी करते हैं। बुधवार की रात आठ बजे वे अपने घर में खाना खा रहे थे
इसी बीच घर के बाहर उन्होंने झगड़े की आवाज सुनी। इस पर वे खाना छोड़कर बाहर निकले। बाहर में उनकी मां शांति साहू से उनका बड़ा भाई सुरेश अपने बेटे सुरजीत के साथ मिलकर मारपीट कर रहा था। मां से मारपीट होता देख राजेंद्र वहां पहुंचकर बीच-बचाव करने लगा। इस पर सुरेश ने अपने भाई से गाली-गलौज करते हुए झगड़े से दूर रहने कहा। अपनी मां से मारपीट का विरोध करने पर सुरेश ने अपने बेटे के साथ मिलकर राजेंद्र की भी पिटाई कर दी।
मारपीट के बीच सुरजीत ने घर से डंडा लेकर अपने चाचा के सिर में मार दिया। इससे उनकी सिर में चोटे आई है। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। मारपीट से आहत राजेंद्र ने इसकी शिकायत सरकंडा थान में की है। पीड़ित ने बताया कि सुरेश और उसका बेटा सुरजीत आए दिन घर में हंगामा करते हैं। इस पर पुलिस ने सुरेश और सुरजीत के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।