
बिलासपुर। नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित बैजू उर्फ ओम सिंह धुर्वे को गौरेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम के निवासी ने थाना गौरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 17 साल है। जो कक्षा 11 में पढ़ाई कर रही है। उसे अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। संदेही बैजू धुर्वे पिता सुनील धुर्वे निवासी रजहापारा कोरजा भी अपने घर से गायब है

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में पुलिस ने धारा 363 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया। थाना प्रभार ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दी। इस दौरान पुलिस को विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से आरोपित बैजू उर्फ ओम सिंह धुर्वे पिता सुनील सिंह (24 ) निवासी कोरजा रजहापारा, थाना गौरेला को ग्राम कोतमा बगैहा टोला जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपित से 12 नवंबर 2021 को दोपहर में लड़की को बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने नाबालिगलड़की को लाकर उसके माता-पिता को सकुशल सौंपा । प्रकरण में आरोपित बैजू उर्फ ओम सिंह धुर्वे ने नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर शादी करने का प्रलोभन देकर घर से भगाकर अपने साथ ग्राम कोतमा बगैहा टोला जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश ले जाने की बात कही। इस दौरान लगातार शारीरिक संबंध बनाया। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा 363, 366, 376 एवं 4 6 पोक्सो एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
प्रकरण में निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरीक्षक सुजान जगत आरक्षक मोहन श्याम थाना गौरेला एवं आरक्षक विकास पांडे आरक्षक संतोष बंजारे थाना पेंड्रा पुलिस की सहयोग से आरोपित को पकड़ने में सफल हुए।