खबर पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र से है जहां आज हंडेर मुसहरी मे सैकड़ों लोगों ने यह शपथ लिया की ना हम शराब बनाएंगे

खबर पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र से है जहां आज हंडेर मुसहरी मे सैकड़ों लोगों ने यह शपथ लिया की ना हम शराब बनाएंगे और ना बेचेंगे और न पिएंगे और दूसरों को न पीने देंगे अगर कोई हमारे क्षेत्र में शराब बनाता है और बेचता है तो तुरंत थाना को सूचित करेंगे आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के सारे कर्मचारी एवं अधिकारियों को यह शपथ दिलाया था कि ना वह शराब पिएंगे और ना दूसरों को पीने के लिए प्रेरित करेंगे जिसके बाद आज गौरीचक थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी लालमणि दुबे के समक्ष यह शपथ लिया कि ना हम शराब बनाएंगे और न बेचेंगे