
जालंधर: इमीग्रेशन कंपनी के दफ्तर में चेकिंग करने पहुंचे पुलिस अधिकारी।जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में दिन प्रतिदिन बढ़ रही विदेश भेजने के नाम पर ठगी की शिकायतों और उन पर कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण बार-बार हो रही किरकिरी से बचने लिए अब अधिकारियों की फौज को फील्ड में उतारा गया है। एजेंटों के खिलाफ अब जालंधर पुलिस जाग खड़ी हुई है।पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस से आदेश मिलने के बाद अब अफसरों ने दलबल के साथ जालंधर के ठग एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए मुहिम छेड़ दी है। पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनियों के दफ्तरों में छापामारी अभियान चला दिया है। जालंधर में आज बस अड्डे के पास बीएन ओवर सीज में छापामार कर चैकिंग की।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बीएन ओवरसीज में उनका कंसल्टेंसी का लाइसेंस चेक किया। कंपनी का लाइसेंस 2026 कर वैध है। इसके बाद कंपनी आईलेट्स की क्लासेस चलवा रही है। उसकी भी परमिशन चेक की गई है जो कि सही पाई गई है। इसके अलावा कंपनी के पुराना कोई विवाद तो नहीं कि किसी से विदेश भेजने के नाम पर पैसे लिए हों और कोई मामला पुलिस के पास पहुंचा हो इसकी भी जांच की गई।छापामारी करने करने आए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में इमिग्रेशन कंपनियों के दफ्तर चेक करने के लिए जीओ रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी कंपनी में कंसल्टेंसी का लाइसेंस लेकर शर्तों की अनदेखी करते हुए कोई दूसरे प्रकार का धंधा पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।एफआईआर दर्ज की जाएगीअवैध रुप से बिना कंसल्टेंसी लाइसेंस के इमिग्रेशन कंपनियों और जो लाइसेंस लेकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करता हुआ पाया गया उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी। अवैध इमिग्रेशन कंपनी के दफ्तर पर ताला लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में ठगी का खेल नहीं चलने दिया जाएगा।