
पटना। सत्ता पक्ष और विपक्ष तो हमेशा एक-दूसरे पर हमलावर रहते ही हैं लेकिन इन दिनों सत्ता पक्ष में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। खासकर भाजपा और जदयू (BJP and JDU) के नेता एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं। जदयू के विधायक गोपाल मंडल और सांसद अजय मंडल के बीच विवाद का सिलसिला थमा नहीं कि भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान ने बवाल बढ़ा दिया। इन सबको देखते हुए पूर्व सीएम और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट कर चिंता जताई है। उन्होंने गठबंधन धर्म का पालन करने की नसीहत दी है कि राजग पर असर नहीं पड़े। लगे हाथ उन्होंने विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज भी कस दिया है।
एक-दूसरे पर अनर्गल टिप्पणी से करें परहेज
जीतन राम मांझी ने जदयू और भाजपा के नेताओं से आग्रह किया है कि एक-दूसरे पर किसी तरह की अनर्गल टिप्पणी से परहेज करें, यह गठबंधन के लिए ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कटाक्ष भी कर दिया है। लिखा है कि आपलोगों के बेवजह की बयानबाजी से विपक्षी दल के नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने लगते हैं और किसी का सपना बार-बार टूटे यह ठीक नहीं होता।

जदयू और भाजपा भी आमने-सामने
बता दें कि बीते दिनों जदयू के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने अपने ही दल के सांंसद अजय मंडल (JDU MP Ajay Mandal) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसपर खूब सियासत हुई। इसके बाद भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपने प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल, विधान परिषद के नेता नवल किशोर यादव पर कमेंट किया था। जदयू के उपाध्यक्ष व विधान पार्षद संजय सिंह ने मंगलवार को ज्ञानू पर जमकर पलटवार किया। नवल किशोर यादव ने भी ज्ञानू को निशाने पर लिया।
कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी बिहार की सियासत गर्म है। जातीय जनगणना कराने के सीएम नीतीश कुमार के निर्णय के बाद भाजपा के लिए भी असहज स्थिति हो गई है।