बिहार के छपरा जिले में दूसरा भीषण सड़क हादसा हुआ है। छपरा (सारण) में सड़क किनारे शनिवार रात एक अंतिम संस्कार की दावत में खाना खा रहे लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस घटना में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार सड़क किनारे एक दुकान में सेंध लगाते हुए बस्ती में घुस गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
बता दें कि एक सप्ताह पहले बीते रविवार (20 नवंबर) को वैशाली जिले में भीषण सड़क हादसे में सात बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। दरअसल हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र में नयागांव टोला के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया था। नयागांव टोला के पास ब्रह्मस्थान में भुइयां बाबा की पूजा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। उसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक भीड़ को रौंदते हुए आगे जाकर पेड़ से टकरा गया था। बताया गया था कि ट्रक चालक नशे में था। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था।