सुनामी एक्सप्रेस-KUMAR.PRADEEP.
गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,पुलिस ने जहाँ चोरी की 12 बाइक को बरामद किया है वही आठ को हथियार के साथ गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता भी दिखा दिया है,इसी पूरी कार्रवाई का श्रेय भोरे थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव और श्रीपुर ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार की तत्परता से इस सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है,
जिसमें मास्टरमाइंड भोरे थाना क्षेत्र के हुसेपुर का गुड्डू चौहान भी शामिल है। गिरोह के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, मास्टर चाबी ग्रन्डिंग मशीन व मोबाइल भी बरामद किया गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीरगंज थाना परिसर में प्रेस वार्ता में बताया कि एक दिन पूर्व भोरे थाना क्षेत्र के लक्षण टोला से एक नंबर की अपाची बाइक के साथ संजीत गोस्वामी को पकड़ा गया उससे पूछताछ के बाद बाइक चोर गिरोह का पता चला। मामले में पुलिस ने गुड्डू चौहान के पास से चोरी के तीन बाइक, भोरे थाना क्षेत्र के खरपकवा गांव के अमन साह के पास से दो बाइक, सफी आलम के पास से एक बाइक, घाना छापर के तारीफ अंसारी के पास से दो बाइक, बेरौना गांव के ओमप्रकाश चौहान के पास से एक बाइक, वीरू खटीक के पास से एक बाइक, कुंदन माझी के पास से एक बाइक समेत कुल 12 चोरी की बाइक बरामद की गई
वही मीरगंज थाने में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि सभी शातिर चोर सीवान, गोपालगंज तथा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से गाड़ी की चोरी कर शराब तस्करो को बेचते थे, इसका मास्टरमाइंड गुड्डू चौहान जो तारीफ अंसारी की मदद से बाइक को बेचवाता था, इस मास्टरमाइंड पर
विभिन्न थाना क्षेत्रों में 4 मामले लंबित हैं। वही अमन कुमार का भी पहले से दो अपराधिक मामले दर्ज हैं। लाला छपरा गांव के विश्वजीत कुमार का भी भोरे थाना क्षेत्र में दो मामलों में प्राथमिकी दर्ज है। सक्रिय गिरोह का यूपी कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है,
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरोह का खुलासा करने व चोरों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में शामिल मीरगंज पुलिस निरीक्षक ललन कुमार, भोरे थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, श्रीपुर ओपी प्रभारी अशोक कुमार समेत पुलिस टीम में शामिल पुअनि प्रमोद कुमार सिंह, अनिल राम, राजेश कुमार, सिपाही शशिकांत कुमार, उज्जवल मिंज तथा होमगार्ड के जवान हरेंद्र राम और कमलेश मिंज शामिल हैं।