
प्रदीप शर्मा,गोपालगंज।
बिहार सरकार के मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार गोपालगंज के भोरे विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने भोरे स्थित जदयू कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए,इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने थोड़ी नाराजगी भी जाहिर की, उन्होंने कहा कि जहां बिहार में महिलाओं की आबादी 50 फ़ीसदी है, 33% आरक्षण सरकारी विभाग में है लेकिन हैरत की बात यह है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में आज कोई महिला कार्यकर्ता नजर नहीं आ रही है, संगठन में महिलाओं को बराबरी की हकदारी को लेकर सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की को अधिक से अधिक संख्या में पार्टी अस्तर पर जोड़ने की आवश्यकता है, जिससे संगठन को मजबूती प्रदान होगा, साथ ही महिलाओं की भागीदारी से ही सरकार की चल रही परियोजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुंचेगी,
संगठन को मजबूत बनाने के लिए यह आवश्क है कि कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हो इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को देखते हुए ही हमारी सरकार ने बिहार में शराबबंदी कानून लागू की थी, की महिलाओं पर हो रहे मानसिक प्रताड़ना का बचाव हो सके, और हर परिवार नशे से दूरी बनाकर खुशहाल जीवन जिए,
उन्होंने आगे कहा कि सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की आवश्यकता है, ताकि जनता उनके लिए किये गये कार्यों से अवगत हो सके. मंत्री ने आगे कहा कि भोरे के अध्यक्ष विंदा सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपना आईटी सेल मजबूत कर कार्यकर्ता का व्हाट्सअप ग्रुप बनायें, ताकि सरकार का कार्य आम लोगों तक पहुंच सके. कार्यकर्ता मजबूत होंगे, तभी सरकार मजबूत होगी. इसके साथ ही उन्होंने जदयू कार्यालय में अभिलेखों को संधारित करने के लिए अभिलेखागार बनाने का सुझाव दिया. ताकि पार्टी में आने वाले आमलोगों और उनके कराये गये कार्यों को सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने प्रखंड स्तर पर हर माह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक करने का सुझाव दिया. मौके पर वीरेन्द्र चौरसिया, विंदा सिंह, अवध बिहारी सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, संतोष मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा आदि लोग मौजूद थे.