Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें

अरुण जेटली की हालत बेहद चिंताजनक, ECMO और IABP सपोर्ट पर रखा गया

0 46

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उन्हें एक्स्ट्राकॉरपोरेल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन ( ECMO) और इंट्रा-ऑटिर्क बलून पंप सपोर्ट ( IABP ) पर रखा गया है। वह पिछले 10 दिनों से राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। जेटली की नाजुक हालत को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित कर दिया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अस्पताल पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं। कोविंद पूर्व वित्त मंत्री का हालचाल जानने के लिए शुक्रवार को एम्स पहुंचे, जहां जेटली का आईसीयू में इलाज चल रहा है।

मोदी 9 अगस्त को जेटली का हालचाल जानने एम्स गए थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता जेटली को देखने एम्स जा चुके हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री का हालचाल जानने वालों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज एम्स पहुंचकर जेटली का हाल जाना। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावाती और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अस्पताल पहुंच कर जेटली का हालचाल जाना।

जेटली कमजोरी और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं। स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जेटली ने इस साल चुनाव नहीं लड़ा था। पासवान ने ट्वीट करके कहा, ‘‘आज दोपहर 2 बजे मैं जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स गया था। मैंने उन चिकित्सकों से भी मुलाकात की, जो जेटली का इलाज कर रहे हैं।” केजरीवाल भी जेटली के स्वास्थ्य का हाल जानने एम्स गए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। केजरीवाल ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘अरुण जेटली को देखने (एम्स) गया। मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और यथाशीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांस लेने में परेशानी के कारण एम्स के सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती हैं और उनको सॉफ्ट टिश्यू कैंसर भी है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक जेटली की हालत नाजुक है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि जेटली को एक्स्ट्रा-कॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) पर रखा गया है जो हृदय और फेफड़े को सही ढंग से काम करने में मदद करता है। वह कैंसर की बीमारी के इलाज के लिए इस वर्ष 13 जनवरी को न्यूयॉर्क गए थे और फरवरी में लौट आए थे। उनका गुर्दा प्रत्यारोपण भी हो चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.