Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

भारत वापस लौटे PM मोदी, आज करेंगे अरुण जेटली के परिवार से मुलाकात

0 41

ई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बिआरित्ज में G-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद भारत वापस लौट आए हैं। पीएम मोदी आज दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली एम्स में निदन हो गया था और इस दौरान पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे और वे जेटली की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और फ्रांस की यात्रा पर पिछले हफ्ते 22 अगस्त को रवाना हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोमवार को वतन वापसी करते हुए कहा, “अलविदा फ्रांस! तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की सार्थक यात्रा संपन्न। इस दौरान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताएं हुईं। मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को गहराई दी गई और वैश्विक मंच पर हमारी आवाज बुलंद हुई।” हालांकि भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों ने मोदी की रविवार और सोमवार को हुए सम्मेलन में शिरकत के लिए निजी तौर पर आमंत्रित किया था। सम्मेलन से इतर मोदी ने ट्रंप से मुलाकात की और कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष द्वारा मध्यस्थता की किसी भी गुंजाइश को खारिज करते हुए कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय स्तर पर मुद्दों पर चर्चा कर समाधान निकाल सकते हैं।

उन्होंने कहा, “हम किसी तीसरे देश को कष्ट नही देना चाहते।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के बीच रविवार को जलवायु परिवर्तन समेत परस्पर हित के विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

मोदी तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के दौरे के बाद मनामा से बियारित्ज पहुंचे थे। उन्होंने बहरीन की राजधानी मनामा में खाड़ी क्षेत्र के सबसे प्राचीन श्रीनाथजी मंदिर में पूचा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मनामा में 200 साल पुराने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर के पुनर्विकास की 42 लाख अमेरिकी डॉलर की परियोजना का शुभारंभ किया। मोदी को संयुक्त अरब अमीरात और भारत के संबंधों को बढा़वा देने में योगदान के लिये यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ से नवाजा गया। मोदी ने यात्रा के पहले चरण में मैक्रों से मुलाकात की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.