
प्रदीप शर्मा गोपालगंज।
गोपालगंज। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है
जहां बिहार पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की है, ज्ञात हो कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व में भी अधिसूचना जारी कर दी गई है,

बिहार में 11 चरणों में मतदान का कार्य संपन्न किया जाएगा, इस बीच गोपालगंज जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले के संबंधित नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है, बैठक में डीएम ने नोडल पदाधिकारियों को यह आदेश दिया है।
कि वह अपने अपने कोषांग से संबंधित कैलेंडर तैयार कर उसका यह कॉपी जिला अधिकारी को उपलब्ध कराएं,बैठक में जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कार्मिक कोषांग , प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग तथा आदर्श आचार संहिता कोषांग को सक्रिय होने की आवश्यकता है,
आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर पर बैनर पोस्टर किसी प्रतिनिधि का लगा हुआ पाया जाता है तो 24 घंटे के अंदर उसे हटाने का आदेश जिलाधिकारी ने, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी को दिया,
हालांकि बैठक में इस दौरान डीएम ने यह भी निर्देश दिया की 24 घंटे के बाद अगर किसी भी जनप्रतिनिधि का बैनर या पोस्टर क्षेत्र में कहीं भी पाया जाता है तो, उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी,
बैठक में अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज उप निर्वाचन पदाधिकारी भूमि उप समाहर्ता गोपालगंज एवं सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।