
प्रदीप शर्मा,गोपालगंज।
गोपालगंज। भसुर के हत्या में आरोपित देवरानी को आखिरकार उचकागांव पुलिस ने घटना के ठीक 1 साल 7 माह बाद गिरफ्तार कर लिया, बताया जाता है कि उचकागांव थाना इलाके के बरमैन गांव में 24 जनवरी वर्ष 2020 को सुबह पीड़िता के देवर भाई के नहीं रहने पर घर में घुसे और अकेली पीड़िता को देख उससे गलत संबंध बनाना चाहा लेकिन पीड़िता ने इसका विरोध कर दिया, जिसके बाद आरोपी देवर अपने घर चला गया,
संध्या समय पीड़िता के पति काम से छूटकर जब घर आए तो पत्नी ने यह बात अपने पति को बताई, उसके बाद आग बबूला पति अपने छोटे भाई के घर धमक गये,
और पूछताछ करने लगे, लेकिन यह बात आरोपितों को ना गवारा गुजरा और उन्होंने सपरिवार लाठी डंडे से पीड़िता के पति पर हमला कर दिया, जब तक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक पीड़िता के पति की मौत हो चुकी थी, हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने लाश का भी अंतिम संस्कार देर रात कर दिया था,इसी मामले में पीड़ता सुभावती देवी ने उचकागांव थाने में अपने पति की हत्या के आरोप में देवर मंटू शाह, देवरानी मीरा देवी सुमन देवी सहित 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिस मामले में बीते डेढ़ सालों से मीरा देवी फरार चल रही थी, जिसे आज सुबह उचकागांव थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने कटेया थाना इलाके के टेड गांव में छापेमारी करते हुए मीरा देवी के मायके से गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया।