
प्रदीप शर्मा,गोपालगंज।
बिहार के गोपालगंज जिले के माझा थाना इलाके में नशेबाजो ने, हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक 6 वर्षीय मासूम को हवस का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, वही दुष्कर्म की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है,
वारदात की खबर परिजनों को तब हुई जब मासूम खून से लथपथ अपने घर पहुंची, और शरीर पर जगह-जगह दांत के निशान देख परिजन सकते में पड़ गए, और आनन-फानन में मासूम बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए माझा स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने पुलिस अभिरक्षा में गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, अभी भी बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है,

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के ही दो युवक ख्वाजा का लालच देकर मासूम बच्ची को अपने पास बुलाए, और पास स्थित ईख की खेत में ले जाकर मासूम के साथ नशेबाजो ने वारदात को अंजाम दिया, वहीं इस मामले में पीड़िता की मां धुरपा देवी ने माझा थाना अध्यक्ष विशाल आनंद को घटना की जानकारी दी, घटना की जानकारी मिलने के बाद माझा थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और पुलिस अभिरक्षा में बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए माझा स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां से बच्ची की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया, हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए, एक आरोपी को माझा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,
वही इस पूरे मामले को लेकर आरजेडी के प्रदेश महासचिव रियाजुल हक राजू ने नाराजगी जाहिर करते हुए,गोपालगंज जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी है,उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन ऐसे हैवान लोगों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो हम सड़क से लेकर सदन तक सड़क पर उतरेंगे।