
देश में कोरोना का कहर अब खत्म होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 14,623 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19 हजार से अधिक रिकवरी दर्ज की गई हैं और 197 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई है। इन नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,41,08,996 और मौतों की संख्या 4,52,651 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और बीते 24 घंटों में 19,446 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अभी तक संक्रमित कुल मरीजों में से 3,34,78,247 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और फिलहाल यह संख्या महज 1,78,098 ही बची है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस समय कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट 98.15 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। एक्टिव मामलों की संख्या भी कोरोना वायरस के कुल मामलों की महज 0.52 फीसदी ही बची है।