
हाजीपुरः बिहार में वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने 346 काटर्न विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद विभाग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर शनिवार की देर रात मौना चौक के निकट घेराबंदी की गई। इस दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक पर लदी उत्तर प्रदेश निर्मित 346 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत करीब 35 लाख रूपए है।
सूत्रों ने बताया कि ट्रक के चालक उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद नदीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।