सशस्त्र सेनाओं के लिए 8 हजार करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी, राजनाथ सिंह की बैठक में फैसला

सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के लिए करीब 8 हजार करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 12 हल्के हेलिकॉप्टरों की खरीद भी शामिल हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। ये सभी खरीद प्रस्ताव पूरी तरह यानि 100% मेक इन इंडिया श्रेणी में हैं और इनका डिजायन, विकास तथा विनिर्माण देश में ही किया जाएगा।