
अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजियनगरम (Vizianagaram) के मेंतादा मंडल (Mentada mandal) स्थित जाक्कुवा (Jakkuva) गांव के कई घर रात दस बजे आग के लपटोंं से घिर गए। हालांकि समय पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Andhra Pradesh | A fire breaks out in various houses of Jakkuva village in Mentada mandal, Vizianagaram around 10 pm last night.
“Fire under control. Those who lost their houses in the fire are being accommodated in the local school,” said Vizianagaram DC Surya Kumari pic.twitter.com/OxpJyd8f7t

विजयनगरम की डीसी सूर्यकुमारी ने बताया, ‘आग नियंत्रण में है। जिनके घर इस आग में क्षतिग्रस्त हो गए उन्हें स्थानीय स्कूल में पहुंचाया गया है और उनके लिए आवश्यक इंतजाम वहीं पर कर दिए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि लोगों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया गया है।
नेशनल क्राइम्स रिकार्ड ब्यूरो (National Crimes Record Bureau) ने हाल में ही देश की सरकारी बिल्डिंगों में आगजनी के आंकड़ों को जारी किया जिसमें पहले नंबर पर कर्नाटक और दूसरे पर मध्य प्रदेश है। मध्य प्रदेश के बाद तमिलनाडु, झारखंड और तेलंगाना हैं जहां सबसे अधिक आग लगने की घटना हुई है। आंध्र प्रदेश में बीते साल सबसे ज्यादा 4 स्कूल बिल्डिंग्स में आग लगने की घटनाएं हुईं।