सूर्यवंशी नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म को लेकर हुईं इतने करोड़ की डील

नई दिल्लीl सूर्यवंशी फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगीl यह नेटफ्लिक्स पर आएगीl इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की अहम भूमिका हैl यह फिल्म दिसंबर के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगीl हाल ही में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए कमाने में सफल हुई हैl अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म एक पुलिस फिल्म हैl सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई हैl इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया हैl यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 नवंबर को रिलीज हुई हैl फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार कर रही है और इसने 5 दिनों में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैंl
सूर्यवंशी फिल्म अजय देवगन की फिल्म सिंघम और रणवीर सिंह के सिंबा के बाद रोहित शेट्टी की तीसरी पुलिस पर आधारित फिल्म हैl अब खबरों की मानें तो सूर्यवंशी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगीl यह दिसंबर के पहले सप्ताह में रिलीज होगीl इसके लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैंl अक्षय कुमार और सूर्यवंशी की टीम यह बात सुनकर सातवें आसमान पर हैl फिल्म की सफलता को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl

अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर एक वीडियो शेयर किया हैl उन्होंने लिखा है, ‘अपने जीवन में सिनेमा को एक बार फिर स्थान देने के लिए धन्यवादl टीम सूर्यवंशी के लिए यह रिस्पांस मायने रखता हैl हम आपके बिना कुछ भी नहीं है, धन्यवादl’ सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन, रणवीर सिंह की अहम भूमिका हैl कोरोना महामारी के बाद सफल होने वाली यह पहली फिल्म है।
अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वहीं कटरीना कैफ जल्द विकी कौशल के साथ शादी करती नजर आएंगीl दोनों के अफेयर की पुष्टि सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने की हैl
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.