न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं राहुल द्रविड़, जानिए क्या है अजिंक्य रहाणे का हाल

नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं और उनकी देखरेख में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला कानपुर में और फिर दूसरा मैच मुंबई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच एक बेहद सफल बल्लेबाज रहे हैं और टेस्ट व वनडे दोनों प्रारूप में उनके नाम पर 10,000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। यही नहीं राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट फार्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। जाहिर है उनका ये शानदार अनुभव टीम इंडिया के काफी काम आने वाला है।
टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन व शतक राहुल द्रविड़ के नाम

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ना सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बल्कि उनके नाम पर सबसे ज्यादा शतक भी दर्ज है। रन और शतक दोनों ही मामलों में वो सचिन तेंदुलकर से भी इस टीम के खिलाफ आगे हैं। द्रविड़ ने कीवी टीम के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 63.80 की शानदार औसत से 1659 रन बनाए थे। इन मैचों में उन्होंने 6 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 222 रन था।
वहीं सचिन तेंदुलकर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं और उन्होंने इस टीम के खिलाफ 24 मैचों की 39 पारियों में 46.91 की औसत से 1595 रन बनाए थे। इसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 217 रन था। इनके अलावा अगर अजिंक्य रहाणे की बात करें जो कानपुर टेस्ट मैच में कीवी टीम के खिलाफ कप्तानी करेंगे तो उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध अब तक 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 47.42 की औसत से 664 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका टेस्ट में बेस्ट स्कोर 188 रन रहा है और दो शतक उनके नाम पर दर्ज है।