
चूरू: चूरू सदर थाना पुलिस ने लूट के मामले में 2 आरोपियों को मंगलवार शाम रतनगढ़ उप जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।चूरू सदर थाना पुलिस ने लूट के मामले में 2 आरोपियों को मंगलवार शाम रतनगढ़ उप जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने थाना क्षेत्र के NH-52 पर मिनी ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर 3 हजार रुपए लूटे थे।सदर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि रेवाड़ी कुम्भावास हरियाणा निवासी हरपाल सिंह यादव ने रिपोर्ट दी कि 17 जून को वह मिनी ट्रक में धारूहेड़ा से चूरू स्पेयर पार्ट हुंडई वर्कशॉप लेकर आया था। गाड़ी खाली कर वापस जा रहा था। तभी सुबह 11 बजे रामसरा रोड से NH-52 पर जाने लगा तो NH-52 से पहले रामसरा की तरफ रोड पर एक सफेद कैंपर खड़ी थी, जिसमें दो जने सवार थे। उन्होंने इशारा कर मेरी गाड़ी रुकवाई। आरोपियों ने मारपीट कर 3 हजार रुपए और मोबाइल छीनकर ले गए।पुलिस जांच में सामने आया कि लूट के मामले में सालासर पुलिस ने दो जनों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस ने मंगलवार शाम रतनगढ़ जेल से पिंटू मेघवाल और रहीस खान को प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि दो आरोपियों को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।