
पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव की शादी में निमंत्रण न मिलने के बाद से मामा साधु यादव भड़के हुए हैं। वह लालू परिवार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच अब साधु यादव ने तेज प्रताप को औकात में रहने की नसीहत तक दे दी है। इतना ही नहीं उन्होंने बहन राबड़ी देवी को लेकर भी बड़ी बात कही है।
दरअसल, तेजप्रताप यादव ने मामा साधु यादव को पाजामा से बाहर नहीं आने की नसीहत देते हुए गरदा उड़ा देने की धमकी दी थी। इस पर भड़के साधु यादव ने कहा कि ‘मेरी कोई बहन नहीं, मेरा कोई जीजा नहीं, मेरा कोई भगना नहीं। मर जाएंगे, लेकिन लालू यादव से नहीं मिलेंगे।’ उन्होंने राबड़ी देवी को राजपूत और खुद को यादव बताया।
वहीं साधु यादव ने कहा कि तेजप्रताप को मैं समझा दूंगा कि मैं क्या चीज हूं। मैं चेतावनी दे रहा हूं कि औकात में रहे। लालू यादव ने प्रकाश झा को पैसा देकर गंगाजल फिल्म बनवाई और मेरा नाम बदनाम किया। मेरी छवि को बर्बाद कर दिया। मैं इस सबका राज खोलूंगा।