
गयाः बिहार में गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में शनिवार को परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन छात्र परीक्षा देने जा रहे थे, तभी गया-बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर हरिओ गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। दोनों मृतक ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के छात्र थे।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घायल छात्र को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।