
मुहर्रम एवं सावन मंदिरों में पूजा सहित आगामी त्योहारों के लिए आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में शहरी क्षेत्र के कुछ मंदिरों के खुले रहने की जानकारी पर दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा इसकी जाँच कर दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये थे।
प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद द्वारा भी जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत गश्ती कर इसकी जाँच करने के आदेश दिये गये थे। जिस में अंतिम सोमवारी को लहेरियासराय थाना के गश्ती दल को के.एम. टैंक अवस्थित शिव मंदिर एवं नीम चौक अवस्थित शिव मंदिर पर लाउडस्पीकर बजते हुए एवं मंदिर का पट्ट खुला हुआ तथा मंदिर परिसर में 30-35 श्रद्धालुओं की भीड़ पायी गयी।
इस संबंध में लहेरियासराय थाना कांड संख्या – 398/21 के तहत के.एम. टैंक अवस्थित शिव मंदिर के व्यवस्थापक-सह-पूजारी बाबा भारती एवं नीम चौक अवस्थित शिव मंदिर के व्यवस्थापक विजय महतो के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता धारा – 188, 269 एवं 271, लाउडस्पीकर एक्ट की धारा – 09, महामारी एक्ट की धारा – 03 एवं आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा – 51 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।