
अजय कुमार।
गोपालगंज। मोहमदपुर थाने में तैनात एक दारोगा की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना की खबर पुलिस कर्मियों को तब हुई जब काफी देर बाद एक सहकर्मी दरोगा के आवास पर गया, और चारों तरफ देखा उसके बाद उसने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया तो देखा कि दरवाजा खुला हुवा है और दारोगा जमीन पर पड़े हुए हैं घटना के बाद से थाने में हड़कंप मच गया है.
घटना मोहम्मदपुर थाना स्थित आवास की है. मृतक की पहचान एएसआई विनोद राम के रूप में की गई है. बताया जाता है कि विनोद राम थाना में ही बने स्टाफ क्वार्टर में रहते थे. घटना उनके क्वार्टर में ही हुई. अभी कुछ ही दिन पहले विनोद राम का तबादला गोपालगंज नगर थाना से मोहम्मदपुर थाना में किया गया था.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी आनंद कुमार ने बताया कि थाना से उन्हें सूचना मिली एएसआई विनोद राम अपने क्वार्टर में फर्श पर गिरे हुए हैं. एसपी के निर्देश पर उनके साथी पुलिस वालों ने तुरंत एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया जहां डॉक्टर ने विनोद राम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. एसपी आनंद कुमार ने कहा है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।