न्यूजीलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर को प्लेइंग XI से बाहर कर किस खिलाड़ी को देना चाहिए मौका, लक्ष्मण ने बताया

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन से सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर देना चाहिए। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस मैच में 3 ओवर में 25 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इस मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी। इससे पहले आइपीएल 2021 के यूएई लेग में भी भुवी ने हैदराबाद के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
स्टार स्पोर्टस पर बात करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि विराट कोहली को अपनी प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को जरूर शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं शार्दुल ठाकुर के साथ जाना चाहूंगा क्योंकि वो विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं साथ ही साथ वो रन बनाने की भी काबिलियत रखते हैं। उनके टीम में रहने से भारतीय बल्लेबाजी में और भी गहराई आएगी। इस वजह से मैं भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर के साथ जाना पसंद करूंगा। भुवी के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि वह एक अनुभवी गेंदबाज है, लेकिन अगर आप संतुलन और अंतिम एकादश के संयोजन के बारे में सोचते हैं, तो मैं शायद भुवी पर शार्दुल को पसंद करूंगा।
आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर को टी20 वर्ल्ड कप की मुख्य टीम में बाद में शामिल किया गया था। अक्षर पटेल को 15 सदस्यीय टीम से हटाकर शार्दुल को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई थी। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। विराट कोहली ने भी उनके बारे में कहा कि वो हमारे प्लान का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें बाद में मौका दिया जाएगा। शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अब तक कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।