बिहार में EX MLC टुन्ना पांडेय ने लगा दी गालियों की झड़ी, सिवान की JDU MP कविता सिंह के पति का लिया नाम

पटना/ सिवान। बिहार में एक नेताजी को इतना जबर्दस्त गुस्सा आया कि उन्होंने फेसबुक लाइव होकर अपने विरोधी के प्रति गालियों की बौछार कर दी। नेताजी सिवान के रहने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी से बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। हालांकि, आजकल उनकी नजदीकी राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव, तेजस्वी यादव से अधिक दिखती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का दावा किया था। नेताजी का नाम टुन्नाजी पांडेय है। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने भाई को राजद से टिकट दिलवाया था। उनके भाई बच्चाजी पांडेय बरहड़िया से राजद के विधायक हैं। फेसबुक लाइव के दौरान पूर्व एमएलसी ने अपने विरोधी को जमकर गालियां दीं। उन्होंने इस दौरान जदयू की सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह का भी नाम लिया।
जदयू सांसद के पति पर रुपये लेने का आरोप
पूर्व एमएलसी ने जदयू सांसद के पति को ढाई लाख रुपये देने का दावा किया। साथ ही एक शख्स को जीभर कर गालियां देते हुए कहा कि वह क्यों इस मामले में हस्तक्षेप कर रहा है। नेता ने फेसबुक पर इतनी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे हम यहां लिख नहीं सकते। फेसबुक लाइव होते ही उन्होंने गालियों की शुरुआत कर दी।

टुन्ना जी पांडेय अपने वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से शाम 04.09 बजे लाइव हुए। इसके बाद वे कई मिनट तक एक शख्स को लगातार मां-बहन की गालियां देते रहे। उनकी हर लाइन में गालियों का इस्तेमाल किया गया। वास्तव में तो उन्होंने करीब 4.45 मिनट के इस वीडियो में वे केवल गालियां ही देते रहे। वीडियो की शुरुआत उन्होंने नमस्ते करते हुए की। इस दौरान वे किसी गाड़ी में बैठे दिखे। जिस शख्स को वे गालियां दे रहे थे, उसपर कई हत्याएं करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे ठीक कर देंगे। इस वीडियो को मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक करीब छह लाख 67 हजार लोगों ने देखा है। दो हजार से अधिक लोगों ने इसे शेयर किया है और तीन हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। पूर्व एमएलसी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है
बोले- बहुत आजिज होकर पोस्ट किया ये वीडियो
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया, लेकिन पूर्व एमएलसी ने हटाना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि यह वीडियो बहुत आजिज होकर पोस्ट करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वीडियो में जिस शख्स को उन्होंने निशाना बनाया है, वह बार-बार उनका नाम लेकर और एक जाति विशेष को गाली देकर वीडियो पोस्ट कर रहा था। उन्होंने बताया कि सांसद के पति को किसी टेंडर के सिलसिले में उन्होंने ढाई लाख रुपये दिए थे। यही रुपये वे वापस मांग रहे हैं तो सांसद का एक नजदीकी बीच में कूद पड़ा।
जदयू सांसद के पति ने कही ये बात
इस बाबत जदयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह ने टुन्ना पांडेय के आरोप को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि टुन्ना पांडेय तो उनके राजनीतिक विरोधी हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उनको हराने के लिए विरोधियों को रुपये देने वाले लोग हैं। वे मुझे ढाई लाख रुपये क्यों देंगे? अगर उन्होंने मुझे रुपये दिए हैं तो इसका सुबूत भी दें। जिस शख्स को पूर्व एमएलसी ने गालियां दीं, उन्होंने पूरे मामले पर अफसोस जाहिर किया। कहा कि एक जनप्रतिनिधि से ऐसे आचरण की उम्मीद नहीं की जा सकती है।