
मुजफ्फरपुर। पूर्व महापौर सुरेश कुमार और वार्ड 15 की पार्षद अंजू कुमारी को राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा है। वार्ड 28 के पार्षद राजीव कुमार पंकू ने आयोग को पत्र लिखकर बोर्ड की लगातार तीन बैठकों में बिना सूचना अनुपस्थित रहने का आरोप लगाते हुए उनकी निगम से सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध किया है । पार्षद का आरोप है कि पूर्व महापौर सुरेश कुमार व वार्ड 15 की पार्षद अंजू देवी ने लगातार बोर्ड की तीन बैठकों में भाग नहीं लिया । इसलिए उनकी निगम से सदस्यता समाप्त हो गई। आयोग ने मामले की सुनवाई के लिए 22 दिसंबर को अंतिम सुनवाई की तिथि निर्धारित की है । इसके लिए दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए अंतिम मौका दिया है।
महिला मोर्चा ई लर्निंग की प्रभारी बनीं डा.ममता रानी
मुजफ्फरपुर : भाजपा महिला मोर्चा ई लर्निंग की राष्ट्रीय प्रभारी डा.ममता रानी बनाई गई हैं। मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानिती श्रीनिवासन ने उनको यह नई जवाबदेही दी है। यह जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार ने दी। डा.ममता रानी ने कहा कि संगठन को मजबूत करना तथा नई जवाबदेही का शत प्रतिशत निर्वाह करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

कार्यपालक निदेशक का नहीं उठाया फोन, लगी फटकार
मुजफ्फरपुर : कोरोना कंट्रोल रूम की घंटी बजती रही, लेकिन कोई उठाने वाला नहीं था। इस पर नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक ने सिविल सर्जन से संपर्क किया। इस पर सीएस वहां पहुंचे। उन्होंने पाया कि तीन हेल्प लाइन नंबर पिछले एक सप्ताह से बंद हैं। उन्होंने कंट्रोल रूम के प्रभारी को फटकार लगाई। बीएसएनएल के अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद सभी को ठीक कराया गया। सीएस ने कहा कि अब सभी हेल्प लाइन नंबर काम कर रहे हंै। कंट्रोल रूम प्रभारी से जवाब मांगा गया है। बीएसएनएल की फोन लाइन में खराबी से समस्या रही।