
पटना। बिहार सरकार में तबादलों का दौर जारी है, लेकिन इसी बीच जो खबर सामने आ रही है वह हैरान करने वाली है।ताबड़तोड़ तबादलों पर भाजपा के ही एक विधायक ने खलबली मचाने वाला बयान दे दिया है । BJP विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि मंत्रियों ने अफसरों और कर्मियों के तबादलों में जमकर घूस खाई है । खास बात यह है कि ज्ञानू ने अपनी ही पार्टी से आने वाले मंत्रियों पर घूसखोरी का आरोप लगाया है ।
ज्ञानू की मानें तो नीतीश कुमार के डर से जदयू से आने वाले मंत्रियों ने घूस कम खाई है । भाजपा से आने वाले मंत्रियों ने डटकर लिया है पैसा : ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू भाजपा से विधायक हैं , बावजूद इसके उन्होंने भाजपा से आनेवाले बिहार सरकार के मंत्रियों पर ही सीधा हमला बोला है । ज्ञानू ने कहा है कि जदयू के ज्यादातर मंत्रियों ने नीतीश कुमार के डर से पैसा नहीं लिया है , लेकिन भाजपा के मंत्रियों ने तबादलों के लिए जमकर पैसा लिया है । ज्ञानू की मानें तो उन्हें इसकी पक्की खबर उन अफसरों से ही मिली है , जिनका पैसे लेकर ट्रांसफर किया गया है, भाजपा विधायक की माने तो नीतीश कैबिनेट के 80 फीसदी मंत्रियों ने घूस लिया है घर बुला – बुला कर।बाढ़ से बीजेपी के विधायक के ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने आरोप लगाया है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में नीतीश सरकार के मंत्रियों ने खूब पैसे बटोरे हैं। ज्ञानू का आरोप है कि बीजेपी के कोटे के मंत्रियों ने खूब पैसे लेकर तबादले किए।इस बारे में उन्हें अपने सूत्रों से जानकारी मिली है।ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बकायदा मीडिया के सामने आकर बयान भी दिया है। ज्ञानू ने कहा कि बीजेपी के एक नेता का 45 करोड़ वाला ऑडियो वायरल हो चुका है।उन्होंने एमएलसी देवेश कुमार के ऑडियो की तरफ इशारा किया. बीजेपी विधायक ने पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मांग की है कि। वह ऐसे लोगों को मंत्री पद पर ना रहने दें जो पैसे के लिए पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं।