मुंगेर पंचायत चुनाव परिणाम 2021: जमालपुर में बड़ा उलटफेर, सभी पुराने आउट, नए मुखिया करेंगे पंचायत में बैटिंग

मुंगेर। इस बार पंचायत चुनाव में बदलाव की लहर दिख रहा है। जमालपुर प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायतों का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला रहा। 10 पंचायतों में एक भी पुराने मुखिया जी अपनी कुर्सी बचाने में सफल नहीं रहे। सभी पंचायत में जनता ने नए चेहरों को मौका दिया है। पुराने का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया। बुधवार को सांतवें चरण की मतगणना में मिले परिणाम में भी सभी सीटों पर नए चेहरे को जनता ने चुना है। जिला परिषद की एक सीट पर भी नई चेहरा देखने को मिला। साधना सिंह यादव क्षेत्र संख्या तीन से जिप सदस्य चुनी गई। रिजल्ट ने परिपक्व हो रहे पंचायती राज व्यवस्था पर मुहर लगाई है।
मतदाताओं ने स्वाद बदला और सभी मुखिया को कुर्सी से बेदखल कर दिया। कुछ पुराने पंचायत समिति सदस्य अपनी छवि बचाकर रखी और जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे। अब नए मुखिया जनता के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं यह तो आने वाला समय भी बताएगा। बहरहाल, जमालपुर में जनता ने विकास के लिए बड़ा परिवर्तन किया है। प्रखंड के सिंघिया पंचायत से बेबी गुप्ता ने दो बार से मुखिया रही तहसीन निशात को हरा दिया। परहम पंचायत में पहली बार मुखिया का चुनाव लड़ रहे प्रताप नारायण चौधरी ने डंका बजाया। इंद्रूख पश्चिम पंचायत से कल्पना देवी, इंद्रूख पूर्वी से पंचायत सुरेंद्र पासवान, रामनगर पंचायत से अंजली देवी, बांक पंचायत से डेजी देवी, पाटम पूर्वी पंचायत से मुकेश यादव, पाटम पश्चिम पंचायत से अरुण यादव, इटहरी पंचायत से स्वेता कुमारी, रामपुर कलान पंचायत से विनोद मंडल मुखिया निर्वाचित हुए।
अंदर से जीत की सूचना पर बढ़ता गया उत्साह

मतगणना हाल के अंदर से परिणाम की सूचना जैसे-जैसे बाहर आती गई जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया। हारने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थकों में निराशा दिखी। मतदाताओं ने स्वाद बदला और तत्कालीन सभी 10 मुखिया को कुर्सी से बेदखल कर दिया। पंचायत चुनाव परिणाम में बड़े उलटफेर की वजह गांव-पंचायत में विकास बना। विकास नहीं होने पर जमालपुर प्रखंड की जनता सभी पुराने मुखिया को कुर्सी से हटाने में सफल रहे।
केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
सांतवें चरण के चुनाव में प्रखंड की 10 पंचायत की मतगणना का परिणाम आ गया। पुख्ता सुरक्षा के बीच पारदर्शिता के साथ डायट सेंटर में निर्धारित समय से आधा घंटा विलंब से शांतिपूर्ण माहौल में मतों की गिनती 8:30 बजे शुरू हुई। मतगणना केंद्र के दोनों मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी दिखे। किसी को बगैर पहचान पत्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। प्रत्याशी-मतगणना एजेंट व समर्थकों की उपस्थिति से गुलजार रहा। मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम दिखा। किसी को बिना पहचानपत्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। सात बजे से लोगों का प्रवेश शुरू हुआ। फोटोयुक्त प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश मिला।