
धनसार थाना क्षेत्र के माझेर पाड़ा कल्चरल यूनिट के बंग्ला भाषी संगठन के पदाधिकारियों और बुजुर्ग सदस्यों ने थाना प्रभारी पर अभद्र व्यवहार, गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ज़िले के कप्तान को आवेदन दिया था। इसपर निर्दिष्ट कार्रवाई पूर्ण करते हुए सहायक पुलीस अधीक्षक मनोज स्वर्गियार ने पूरे मामले की जांच कर वरीय पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सौंप दिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी संजीव कुमार ने धनसार थाना को पुलिस निरक्षक सह थाना प्रभारी जयराम प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया। और स्वयं संज्ञान लेते हुए लोगों को उचित कार्रवाई करने के लिए आस्वस्थ किया।