
बांका में धोरैया थाना क्षेत्र के चंदाडीह पंचायत अंतर्गत कुसमी गांव में पत्नी के लगातार प्रताड़ना से तंग आकर
एक पति ने खुदकुशी कर ली। इधर , सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया । इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया । घरवालों ने बताया कि पति – पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर एक दिन पूर्व झगड़ा हुआ था । इसी कारण मुकेश घर से शुक्रवार को ही काम पर निकल गया था । वह विजय हाट के किसी निजी व्यक्ति का स्कॉर्पियो चलाता था । शनिवार सुबह घर आया । इसके बाद करीब सात बजे वह फंदे से झूल गया । घटना की सूचना मिलने पर धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय , SIR.K गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की । पुलिस ने कटहल के वृक्ष से लटके शव को नीचे उतारा । मृतक के घर के आंगन में ही कटहल का वृक्ष है , जिसमें दिलखुश ने मोटे रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । घटना के बाद पिता सहदेव सिंह , मां कुसुम देवी पत्नी शबनम देवी का रो – रोकर बुरा हाल है । ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व इसी प्रखंड सैनचक गांव निवासी दयानंद सिंह की पुत्री से उसका विवाह धनकुंड मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था । उससे डेढ़ वर्ष की बेटी मानवी भी है । वहीं , कुछ ग्रामीण बताते हैं कि मुकेश कर्ज के बोझ तले भी दबा था । सुसाइड के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है । अपने इकलौते पुत्र को खो देने का गम में बूढ़े मां बाप बदहवास हैं । पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।